कांग्रेस नेता सुरजेवाला का दावा, केंद्र में तो यूपीए-3 ही आएगी

कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि वह 23 मई के बाद विपक्ष में नहीं बैठेगी। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र में यूपीए की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह जनता तय करेगी।

कांग्रेस पार्टी यूपीए में अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है। यह तय है कि इस बार केंद्र में यूपीए-3 ही सत्ता पर काबिज होगी।इतना ही नहीं, यूपीए-3 का पहला काम भारतीय निर्वाचन आयोग की स्वायत्तता को वापस लाना होगा।

randeep-singh-surjewala

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने निर्वाचन आयोग को पूरी तरह खत्म कर दिया है। यूपीए के सभी सहयोगियों के साथ मिलकर निर्वाचन आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया पर दोबारा से विचार होगा।

गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में रणदीप ने कहा, मोदी सरकार ने चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर जबरन कब्जा कर लिया है। लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

शत्रुघ्न सिन्हा के लिए बिहार के पटना में राहुल ने किया रोड शो

कांग्रेस पार्टी ने इस बाबत चुनाव आयोग को 11 शिकायत दी हैं, लेकिन किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है। आदर्श चुनाव आचार संहिता अब मोदी आचार संहिता बन गई है।

LIVE TV