कांग्रेस के बाद बनेगी अब इस बीजेपी नेता की बनेगी की बायोपिक

मुंबई. फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर रिलीज के बाद एक बार फिर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की काफी चर्चा हो रही है। साथ ही बीजेपी के सरदार के मुकाबले कांग्रेस अब अपने सरदार पर फिल्म बनाने जा रही है। ये फिल्म है देश के पहले रक्षा मंत्री बलदेव सिंह पर। देश आजाद होने के बाद नेहरू के मंत्रिमंडल में पटेल गृह मंत्री बने थे और सरदार बलदेव सिंह बने थे देश के पहले रक्षा मंत्री। पटेल पर बनी फिल्मों और बीजेपी नेताओं के भाषणों में हमेशा भारतीय संघ बनाने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है।

Sardar Baldev Singh Biopic

सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर पिछले विधानसभा चुनावों से पहले देशभर में हुई सियासत और बीजेपी की तरफ से पटेल का नाम आगे किया गया था। यही नहीं देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी हमले किए गए। अब इस हमले का जवाब कांग्रेस पार्टी ने कथित रूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जरिए देने का फैसला किया है।

अब बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली इस कहानी के जरिए दर्शकों को ये बताने की कोशिश होगी कि तमाम छोटी-छोटी रियासतों को एक कर भारतीय संघ बनाने में उस समय के रक्षा मंत्री का कितना बड़ा हाथ रहा। बंटवारे के बाद करीब एक करोड़ लोगों को पाकिस्तान से भारत लाने, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने और उनके गुजर बसर लायक इंतजाम करने में भारतीय सेना ने जो भूमिका निभाईए उसी की कहानी है ये फिल्म, जिसका नाम सरदार रखने की बात कही जा रही है।

भूलकर भी न पहुँच जाएँ इस आइसलैंड पर, क्यों कि यहाँ बैन है पुरुषों की एंट्री…

बलदेव सिंह की जीवनी और उनके जन्म से लेकर निधन तक के सारे दस्तावेज खंगाले जा चुके हैं। दिल्ली की एक लीगल कंपनी इस फिल्म के लिए सारे अधिकार बलदेव सिंह के परिवार से हासिल करने का काम पूरे कर चुकी है। बलदेव सिंह को भी नेहरू सरदार कहकर ही बुलाते थे और अब तैयारी है बीजेपी के सरदार के मुकाबले कांग्रेस के सरदार को बड़े पर्दे पर उतारने की।

LIVE TV