कश्‍मीर के दस लड़कों को पाकिस्तान में मिला पढ़ाई का ऑफर

कश्‍मीर के दस लड़कोंदिल्ली। कश्‍मीर के दस लड़कों को पढ़ाई करने के लिए पाकिस्तान बुलाया गया है। उनकी पढ़ाई और खाने-पीने का खर्च वहां की सरकार खुद उठाएगी। ये लड़के पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे।

पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मुजाहिद कामरान ने बुधवार को यह घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए भारत अधिकृत कश्‍मीर से दस छात्रों को चुना गया है।

उन्होंने बताया कि इन लड़कों की पढ़ाई का पूरा खर्च और खाना-पीना यूनिवर्सिटी की ओर से होगा।

यह घोषणा ऐसे वक्त हुई है, जब कश्‍मीर में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर का मामला गर्माया हुआ है।

उरी हमले के बाद भार‍त की सर्जिकल स्ट्राइक से भी पाकिस्तान आग-बबूला है।

इसके बावजूद कश्‍मीरी लड़कों से पाकिस्तान बुलाया गया है। खबरें हैं कि इससे पहले भी पाकिस्तान कश्‍मीर के लड़कों को पढ़ाई के लिए पाकिस्तान बुलाता रहा है और उन्हें पढ़ाई की बजाय जिहाद सिखाया जाता है।

इस मामले पर अब मोदी सरकार की भी नजर गई है। खबरों के मुताबिक, सरकार अब इन लड़कों पर नजर रखने की तैयारी करेगी।

बता दें कि बुरहान के एनकाउंटर के बाद कश्‍मीर में भारत विरोधी नारे लगे थे। साथ ही विरोध-प्रदर्शन भी हुआ था। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए सेना लगानी पड़ी थी। साथ ही पूरी घाटी में कर्फ्यू भी घोषित करना पड़ा था।

LIVE TV