कर्नाटक: स्वास्थय मंत्री की फिसली जबान, कह डाली विधानसभा सदस्यों के अवैध संबंधों का पता लगाने की बात

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने एक ऐसा बयान दिया जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। आपको बता दें कि कर्नाटक के स्वास्थय मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य विधानसभा के सभी 225 सदस्यों की पर्सनल लाइफ की जांच कर ये पता लगाया जाना चाहिए कि उनमें से कितने लोगों के अवैध या एक्सट्रा मैरिटल रिलेशनशिप हैं। स्वास्थय मंत्री के इस अजीबो-गरीब बयान को लेकर वह खुद चारों तरफ से घिर गए और इस बयान के चलते उन्हें आलोचना का भी सामाना करना पड़ा।

काफी आलोचना झोलने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की। अपने विवादित बयान को लेकर के.सुधाकर ने कहा कि उनके बयान का लोग गलत मतलब निकाल रहे हैं। उनके कहना का मतलब कुछ गलत नहीं था। आखिर में उन्होंने अपने बयान पर खेद भी जताया। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व स्वास्थय मंत्री ने कहा था कि, कांग्रेस और जद (एस) के उन विपक्षी नेताओं के लिए, जो खुद को मर्यादा पुरुष और श्री रामचंद्र के रूप में पेश कर रहे हैं, वह उन्हें चुनौती देना चाहते है कि सभी 225 (विधायकों) को एक जांच होनी चाहिए

LIVE TV