कर्नाटक सरकार में शामिल होंगे 14 नए चेहरे

कर्नाटक सरकारबेंगलुरू: कर्नाटक सरकार में रविवार को होने जा रहे मंत्रिमंडल के फेरबदल में 14 नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “नए मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (जी. परमेश्वर) और वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श कर इसे अंतिम रूप दिया है। इस सूची को राज्यपाल (वजूभाई आर.वला) के पास भेजा जाना है। राजभवन में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है।”

कर्नाटक सरकार के नये चेहरे-

कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के.थिम्मप्पा, पूर्व अध्यक्ष के.आर.रमेश कुमार, ईश्वर कांद्रे, संतोष लाड, तन्वीर सैत, एस.एस.मल्लिकार्जुन, बसावा राया रेड्डी, रमेश जारकीहोली, प्रियंक खर्गे, प्रमोद माधवराज और एम.आर.सीताराम शपथ ले सकते हैं।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री सहित 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल है। मंत्रिमंडल से जिन 14 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है, उनमें श्रीनिवास प्रसाद, किमान्ने रत्नाकर, बाबूराव चिंचांसुर, कमारुल इस्लाम, एम.एच. अंबरीश, दिनेश गुंडू राव, सतीश जारकीहोली, शमानुर शिवशंकरप्पा, पी.टी परमेश्वर नाइक, विनय कुमार सोराके और एस.आर.पाटिल शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया, “मुख्यमंत्री को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शुक्रवार को विस्तृत चर्चा के बाद शनिवार को होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में शामिल किए जाने वाले नए चेहरों और मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाए जाने वाले पुराने मंत्रियों दोनों सूचियों के लिए हाईकमान से मंजूरी मिल गई है।”

संभावित सूची को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान कांग्रेस के महासचिव और राज्य मामलों के पार्टी प्रभारी दिग्विजय सिंह और परमेश्वर भी मौजूद थे।

कर्नाटक सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है। कांग्रेस ने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि राज्य विधानपरिषद के में उसे सात में से चार सीटों पर जीत मिली।

LIVE TV