येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में लगे भारत विरोधी नारों की आलोचना की

कर्नाटकनई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने मंगलवार को पिछले हफ्ते बेंगलुरु में एमनेस्टी इंटरनेशनल के भारत चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत विरोधी नारेबाजी करने वालों की भर्त्सना की। उन्होंने कहा, “जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू के दिल्ली परिसर) में जो कुछ हुआ उसे यहां दोहराया जा रहा है..ऐसी चीजें कर्नाटक में हों, हम इसकी इजाजत नहीं देंगे।”

कर्नाटक की  राजधानी में लगे थे भारत विरोधी नारे

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने एमनेस्टी इंडिया के खिलाफ सोमवार की रात 13 अगस्त को बेंगलुरु में देशद्रोह, दंगा करने, गैरकानूनी ढंग से जुटाव करने और वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त टी. आर. सुरेश ने मंगलवार को कहा, “हम लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाने की शिकायत पर एमनेस्टी के खिलाफ देशद्रोह और दंगा के आरोप में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या देशद्रोह का आरोप लगाना अत्यधिक है? जवाब में उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि अब यह हर जगह दोहराया जा रहा है।”

कर्नाटक की राजधानी में 90 मिनट के इस कार्यक्रम का आयोजन कुछ ऐसे कश्मीरी परिवारों से बातचीत करने के लिए किया गया था जो कश्मीर घाटी में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के शिकार हुए हैं। न्याय के लिए उनके संघर्ष की कहानी सुननी थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे जिसमें आरोप है कि कश्मीरी युवकों के एक समूह ने भारत विरोधी नारे लगाए और सेना द्वारा अत्याचार किए जाने का दावा किया।

LIVE TV