अम्मा के खिलाफ बोलना कमल हासन को पड़ा भारी, विरोध में आई हिंदू महासभा

कमल हासनमुंबई। कमल हासन को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यिमंत्री और राजनैतिक दलों के खिलाफ बोलने का हर्जाना भुगतना पड़ रहा है। अखिल हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ने कमल हासन की फिल्म़ ‘विश्वूरूपम’ के दूसरे पार्ट के पोस्टर फाड़ दिए हैं।

खबरों के मुताबिक, अखिल हिंदू महासभा संगठन ने तमिलनाडु के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को निवेदन प्रस्तुत किया है। इसमें निवेदन में कहा गया है कि राजनीतिज्ञों और राज्य सरकार के खिलाफ एक्टर द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर बिना किसी कारण के सरकार की असेंबली और बर्खास्तगी के विघटन की मांग कर रहे थे।

कमल ने बीते दिनों अपने दिए एक बयान में कहा था कि, उनकी फिल्म विश्वनरूपम को बैन करने के पीछे तब की तमिलनाडु की मुख्यमंत्री (जयललिता) का हाथ था। एक्टर ने बतया था कि राज कमल इंटरनेशनल फिल्म्‍स के बैनर तले जितनी फिल्में बनाई हैं उनके सर्टिफिकेट के लिए उन्होंने कभी पैसे  नहीं दिए। एक्टर ने बताया था कि कई बार पैसे न देने की वजह से उनकी फिल्मों पर रोक तक लगा दी गई।

हाल ही में कमल हासन ने बताया है कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। एक्टर ने बताया कि फिल्म  के पोस्ट प्रोडक्शन में अभी 6 महीने लगेंगे। फिल्म फिलहाल आर्थिक तंगी से गुजर रही है। फिल्म  के देर से आने का यह बहुत बड़ा कारण है।

फिल्म को खुद एक्टर ने डायरेक्ट किया है। एंड्रिया यिर्मया, पूजा कुमार, राहुल बोस, शेखर कपूर फिल्म  में नजर आएंगे। फिल्म में कमल की बेटी, एक्ट्रेस श्रुति हासन भी नजर आएंगी।

LIVE TV