कमल हसन का विवादित ब्यान कहा, ‘हिंदू’ शब्द का उल्लेख किसी भी प्राचीन ग्रंथ में नहीं मिलता

तमिल अभिनेता कमल हसन अपने बयानों के वजह से सुर्खिओं में रहे है इससे पहले कमल हसन का बयान था जिसमे कमल हसन ने कहा था हमारे देश का पहला आतंकी हिन्दू था उन्होंने गांधी जी की इशारा करते हुए ‘नाथू राम गोडसे’ को आतंकी बताया था।


उन्होंने लिखा है कि हिन्दू शब्द का उल्लेख किसी ग्रन्थ या पुरान में नहीं मिलता यह हैमुगल सहित अन्य विदेश आक्रमणकारियों ने यह शब्द दिया है। इसे किसी धर्म का नाम दे देना गलत है। हमारी पहचान भारतीय के तौर पर होनी चाहिए, ना कि हिंदू के तौर पर।’

उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान चेन्नई में भी इसी प्रकार का बयानबाजी किया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि, ”मैं यह बताना चाहता हूं कि आतंकवादी हर धर्म से होते हैं… हर धर्म में अपने आतंकवादी होते हैं और हम यह दावा नहीं कर सकते कि हमारा धर्म श्रेष्ठ है और हमने ऐसा नहीं किया।

वर्ल्ड कप : दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ की कप्तानी की होगी अब असली परीक्षा !

मक्कल निधी मैय्यम पार्टी के चीफ कमल ने कहा, ‘ना ही अलवर ना नयनमार, ना ही शैव और ना ही वैष्णवों ने कभी हिंदू शब्द का प्रयोग किया है। हम पर शासन करने वाले अंग्रेजों ने विदेशी आक्रमणकारियों के दिए इस शब्द को ही आगे बढ़ाने का काम किया है।’

LIVE TV