कबड्डी : मदर खजानी स्कूल ने जीते दोनों मुकाबले

कबड्डीनई दिल्ली। पहली बार सीबीएसई पाठ्यक्रम में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मेजबान मदर खजानी कॉनवेंट स्कूल (एमकेसीएस) ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं।

चैम्पियनशिप के दूसरे दिन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी संदीप, सनी मलिक और बेंगुलरू बुल्स के सुमित ने शिरकत की।

एमकेसीएस ने अपने पहले मैच में चेन्नई के नरबादा देवी विवेकानंद विद्यालय को 37-21 से हराया। वहीं एमकेसीएस ने एक और मुकाबले में बारागोलाई के विवेकानंद केन्द्र विद्यालय को 51-21 के बड़े अंतर से मात दी।

अन्य मुकाबलों में दीवाल इंटरनेशलन पब्लिक स्कूल ने ओडिश के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल को 38-13 से मात दी। एक अन्य मुकाबले में अटरी के डीएवी पब्लिक स्कूल ने थेवाक्कल के विदोदया स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 30-6 से मात दी। इस चैम्पियनशिप के सभी मैच मैट पर खेले जा रहे हैं।

LIVE TV