कप्तान विराट कोहली ने जड़ा दोहरा शतक, भारत ने 687 पर घोषित की पहली पारी

कप्तान विराट कोहलीनई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन 204 रनों की जबरदस्त पारी खेली। खास बात यह है कि कोहली ने लगातार अपनी चौथी टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीम के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है। कोहली ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

इस पारी की बदोलत कोहली ने महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने लगातार 3 सीरीज में दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम की थी। कोहली ने मैच में बंगलादेश के खिलाफ पहले ही दिन अपना शतक पूरा किया था जो उनका टैस्ट में 16वां शतक है।

इसके साथ ही कोहली, घरेलू सत्र में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का नाम है।

कोहली ने 130 गेंदों में अपने 100 रन पूरे कर शतक जड़ा। इसके बाद मैच के दूसरे दिन पारी में उन्होंने सुबह के सत्र में 170 गेंदों में 19 चौके लगाकर अपने 150 रन पूरे किए और लंच के ठीक बाद 239 गेंदों में 24 चौके जड़ते हुए अपने 200 रन पूरे कर लिए।

साथ ही कोहली बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रेम स्मिथ का नाम है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 232 रन बनाए थे।

कोहली ने अभी तक करियर में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को छोड़कर सभी 7 टैस्ट क्रिकेट राष्ट्रों के साथ इस प्रारूप में खेलते हुए शतक बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली है।

कोहली की बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 687 के स्कोर पर घोषित कर दी। चोट के बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 106 और रवींद्र जडेजा 60 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 118 रनों की नाबाद साझेदारी हुई है।

LIVE TV