कप्तान कोहली को जंबो का सलाम, भारतीय क्रिकेट में आएगा परिवर्तन

कप्तान कोहलीनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सिंह धोनी को जमकर सराहा है. कुंबले का कहना है की कप्तान कोहली  में 19 साल के खिलाड़ी के बाद मौजूदा समय में आया परिवर्तन काबिले तारीफ है. साथ ही पूर्व कप्तान धोनी की तारीफ भी की जिनके मार्गदर्शन में भारत ने दो वर्ल्‍डकप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीती हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुंबले ने बताया कि, मैंने कोहली को 19 साल के खिलाड़ी से विकास करते हुए देखा है जो कप्तान के रूप में (अंडर 19) वर्ल्‍डकप जीतने के बाद पहली बार रायल चैलेंजर्स (बेंगलुरू) से जुड़ा था. अगर आप आज का बदलाव देखें तो यह बेहतरीन है.

कुंबले ने कहा, ऐसा ही धोनी के साथ है. जिस तरह उसने टीम की अगुआई की, कप्तान के रूप में 10 साल यह बेहद मुश्किल था. धोनी ने जिस तरह टीम के कप्तान के रूप में समय बिताया उसे सलाम है. वह खेल का परफेक्‍ट दूत है.

गौरतलब है कि, कुंबले ने इंग्‍लैंड के जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए, साल 1999 दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर रखी है.

LIVE TV