कन्हैया कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया सबसे बड़ा खुलासा

कन्हैया कुमारनई दिल्‍ली। जेएनयू में हुई देश विरोधी गतिविधि में शामिल कन्हैया कुमार को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि जेएनयू में 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाए जाने से संबंधित जो वीडिया सामने आया था वह प्रमाणिक है।

कन्हैया कुमार पर बड़ा खुलासा

पुलिस ने ऐसा दावा किया है कि सीबीआई की फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद यह सामने आया है। आपको बता दें कि इसी वीडियो फुटेज के आधार पर जेएनयू छात्रसंघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार और उसके दो अन्‍य साथियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि एक हिंदी न्‍यूज चैनल से हासिल किए गए इस वीडियो फुटेज को नई दिल्‍ली स्थित सीबीआई फरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया था। इसके साथ ही कैमरा, मेमरी कार्ड, वीडियो क्लिप वाली एक सीडी, तार और अन्‍य उपकरण भी जांच के लिए भेजे गए थे।

पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि सीबीआई ने दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल को 8 जून को रिपोर्ट भेजी थी जिसमें वीडियो फुटेज के प्रमाणिक होने की बात कही गई थी। स्‍पेशल कमिश्‍नर ऑफ पुलिस (स्‍पेशल सेल) अरविंद दीप ने रिपोर्ट मिलने की बात तो स्‍वीकार की, लेकिन उन्‍होंने कोई और ब्‍योरा नहीं दिया।

इससे पहले दिल्‍ली पुलिस ने इस घटना से जुड़े चार विडियो क्लिप्‍स गुजरात के गांधीनगर स्थित सेंट्रल फरेंसिक सायेंस लैब (सीएफएसएल) को भेजे थे, जिसने मई में दी गई अपनी रिपोर्ट में सभी क्लिप्‍स के प्रमाणिक होने की बात कही थी।

LIVE TV