कतर एयरवेज का मुनाफा 21.7 फीसदी बढ़ा

कतर एयरवेजनई दिल्ली| वित्त वर्ष 2016-17 में कतर एयरवेज के मुनाफे में वार्षिक आधार पर 21.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान कंपनी के राजस्व में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कतर एयरवेज ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अकबर अल बाकेर ने कहा, “हमारे वार्षिक परिणामों ने एक बार फिर हमारे विस्तार एवं विकास रणनीति की सफलता को परिलक्षित किया है। इसकी बदौलत कतर एयरवेज पिछले दो दशकों में एक छोटी सी क्षेत्रीय एयरलाइन से एविएशन पॉवरहाउस में तब्दील हुआ है। हम उद्योग में अपनी 20वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2017 के दौरान, कतर एयरवेज ने उल्लेखनीय निवेश और साझेदारियों को अंजाम दिया। कंपनी ने 10 नए गंतव्यों को लांच किया। अपने आधुनिक बेड़े को विस्तारित कर 196 एयरक्राफ्ट तक पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि साल 2016 के जुलाई माह में कतर एयरवेज ने इंटरनेशनल एयरलाइंस ग्रुप (आइएजी) में अपनी हिस्सेदारी 15.24 फीसदी से बढ़ाकर 20.01 फीसदी करने की घोषणा की थी। इसके बाद एयरलाइन ने उसी साल दिसंबर में एक महत्वपूर्ण निवेश किया और लाटम एयरलाइन ग्रुप की कुल हिस्सेदारी में 10 फीसदी का अधिग्रहण किया। इस अवधि में कई अन्य एयरलाइंस के साथ साझेदारियां की गईं।

एयरलाइन ने यह भी घोषणा की कि वह अगले साल रिकॉर्ड संख्या में 24 नए गंतव्य लांच करेगी। इसमें डबलिन, सैन फ्रांसिस्को, रियो डे जेनेरियो, ब्राजील और सैंटियागो जैसे शहर शामिल हैं।

LIVE TV