ओलंपिक में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या मात्र 125 लेकिन साथ जाने वाले 3 गुना, IOA ने जोड़े हाथ

जापान के मुख्य शहर और राजधानी कहे जाने वाले टोक्यो में ओलंपिक का आयोजन होने वाला है। जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ी भी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि इस बार अलंपिक में भारत का पक्ष रखने के लिए करीब 125 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि एक खिलाड़ी पर तीन गुना लोग जाने को तैयार हैं। खिलाड़ियों की मांग और उनके साथ जाने वाले कोच, सपोर्ट स्टाफ, ऑफिशियल्स रहें। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अभी भी कोरोना महामारी का साया छाया हुआ है। ऐसे में भीड़ का होना समझदारी नहीं है। जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय अलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने अपने हाथ छोड़ लिए।

आईओए के द्वारा अपत्ति जताने पर खालाड़ियों ने भी अपना तर्क दिया। कुछ ने कहा कि उन्हें खेल के दौरान मां से हौसला मिलता है तो कुछ ने कहा कि वह अपने पिता के बिना नहीं खेल सकते। ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने निजी विदेशी और देसी प्रशिक्षकों को साथ ले जाने की मांग की है। टोक्यो जाने के लिए आईओए को प्राप्त पहली लंबी लिस्ट में 605 का नाम प्राप्त हुआ है। वहीं आईओए ने जब इस पर आपत्ति जताते हुए दोबारा नाम भेजने को कहा तो यह सूची 480 पर आ गई जो अभी भी बहुत ज्यादा है। यदि बात करें नियमों की तो उसके अनुसार ओलंपिक के लिए जितने खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं उसके 33 प्रतिशत ही साथ में कोच, सपोर्ट स्टाफ के रूप में जा सकते हैं।

LIVE TV