ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले 3 युवक गिरफ्तार

हरिद्वार: हरिद्वार में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर कोतवाली क्षेत्र के ‘चित्रा टाकीज परिसरमें धड़ल्ले से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया है युवकों में एक अलीगढ़,दूसरा कानपुर और तीसरा हरिद्वार जिले का रहने वाला है।

पूछताछ करने पर युवकों ने बताया की वे लोग तनख्वाह पर कार्य करते है और सारे कारोबार का सरगना कोई और है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लोग खेल पर पैसा लगाते है और जीतने पर उनको कई गुना रकम दी जाती है।

युवकों के पास से सट्टे के धंधे में इस्लेमाल किये गए लैपटॉप,तीन मोबाइल प्रिंटर और अठ्ठारह हज़ार की नगदी पुलिस ने बरामद कर ली है।

पुलिस के मुताबिक चित्रा टाकीज में सिनेमा की आड़ में सट्टे का धंधा चलाया जा रहा था इस क्षेत्र में सिनेमा  देखने  वालों की दिन भर आवाजाही लगी रहती है इस कारण अभी तक किसी को सट्टेबाजी का शक नहीं हुआ था।

सट्टा का धंधा करने वालों ने पुलिस को बताया कि सट्टे का ड्रा हर घंटे निकलता था। सट्टा लगाने वाले जीरो से लेकर नौ तक कोई भी नंबर लगाते थे। जिसमें सिल्वर कैटेगिरी के तहत 12 रुपये लगाने पर 100 रुपये, गोल्ड के लिए 55 रुपये में 500 रुपये और डायमंड कैटेगिरी में 110 रुपये लगाने पर 1000 हजार रुपये दिए जाते थे।

 

LIVE TV