एम्स रायपुर भर्ती – 475 नर्सिंग सिस्टर्स और स्टाफ नर्स पदो पर वेकेंसी

एम्सनई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने डायरेक्‍ट भर्ती के आधार पर 475 नर्सिंग सिस्टर्स और स्टाफ नर्स पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 15 जून से 23 अगस्‍त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एम्‍स रायपुर भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद नर्सिंग सिस्टर्स और स्टाफ नर्स।

योग्‍यता बीएससी (नर्सिंग)।

स्थान रायपुर (छत्तीसगढ़)।एम्स रायपुर भर्ती,एम्स रायपुर

Associate Professor-cum-Junior के पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें एप्लाई

अंतिम तिथि   23 अगस्‍त 2017

आयु सीमा 21 से 35 वर्ष।

नोटिफिकेशन संख्या Admin/Rec./Regular/SN-I & SN-II/2017/AIIMS.RPR.

आधिकारिक वेबसाइट http://aiimsraipur.cbtexam.in/

एम्स रायपुर भर्ती  475 नर्सिंग सिस्टर्स और स्टाफ नर्स पदो पर वेकेंसी

कुल पद 475 पद

पद का नाम

1- स्टाफ नर्स ग्रेड-वन (नर्सिंग सिस्टर्स) – 75 पद

2- स्टाफ नर्स ग्रेड –टू (सिस्‍टर्स ग्रेड -2) – 400 पद

एचएसएससी में निकली है भारी वेकेंसी, आप भी करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता

नर्सिंग सिस्‍टर्स के लिए बीएससी। (नर्सिंग) (4 साल का पाठ्यक्रम) या बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) या समकक्ष जैसे बीएससी। नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) (2 साल का कोर्स)।

अनुभव कम से कम 100 बेडेड वाले अस्पताल / स्वास्थ्य सेवा संस्थान में कर्मचारी नर्स ग्रेड- II के रूप में अनुभव के तीन वर्ष।

वेतन 9300-34800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4800

स्टाफ नर्स ग्रेड -2 के लिए – बीएससी। (नर्सिंग) (4 साल का पाठ्यक्रम) या बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) या समकक्ष जैसे बीएससी। नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) (2 साल का कोर्स)।

वेतन 9300-34800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4600

आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी श्रेणी को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग श्रेणी के लिए कोई शुल्क नहीं।

चयन प्रक्रिया कम्प्यूट आधारित परीक्षा।

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 15 जून से 23 अगस्‍त 2017 तक वेबसाइट http://aiimsraipur.cbtexam.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।

सूचना के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV