अपने फोन में ना इन्स्टॉल करें ये 6 एप्‍स !

एप्‍स आज के वक्त में हर कार्य के लिए एप्‍स है। चाहे आप फोन पर गेम खेल कर घंटों बिताना चाहते हों या दुनिया के किसी कोने में बैठे इंसान से वीडियो कॉलिंग करना चाहते हों। किन्तु कुछ एप्‍स ऐसे भी हैं जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे एप्‍स के बारे में जो दावा तो करते हैं आपकी हेल्प करने का किन्तु असल में आपकी परेशानी बढ़ा रहे हैं। इन एप्‍स को इन्स्टॉल किया तो हो सकती है मुश्किल।

एप्‍स जो आपके फोन को कर सकते हैं बूढ़ा

Clean it :  आप ये सोच रहे होंगे कि इस ऐप को क्यों अनइन्स्टॉल करने की राय दी जा रही है, जबकि ये तो फोन का कैशे क्लियर कर उसकी स्पीड बढ़ाने का दावा करता है। दरअसल, बार-बार फोन का कैशे क्लियर करने से फोन स्लो हो जाता है। ऐप को कार्य करने के लिए इसे रिबिल्ड होना पड़ता है। इस प्रोसेस में बैटरी अधिक खर्च होती है। ये मिथ है कि रनिंग ऐप्स को किल करने से बैटरी बचती है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत ये करना बंद कर दें व क्लीन ऐप को अनइंस्टॉल करें।

Music Player:  अपने नाम के अनुसार ये ऐप यूजर्स को अपने फोन की प्ले लिस्ट में स्टोर ऑडियो प्ले करने की सुविधा देता है। ऐप यूज करते वक्त इसमें कई पॉपअप ऐड आते हैं। अधिक चिंता की बात ये है कि ये ऐड यूजर का डाटा उपयोग करते हैं व बैटरी भी अधिक खाते हैं। जो यूजर्स इस ऐप को यूज कर रहे हैं उनकी काफी कम्प्लेंट है कि इसे यूज करने से तेजी से डाटा खत्म हो रहा है। साथ ही, बैटरी भी शीघ्र खत्म हो जाती है।

DU Battery saver & Fast Charge : अच्छा होगा अगर आप ये पॉपुलर बैटरी सेविंग ऐप न इन्स्टॉल करें। ऐप के नाम में फास्ट चार्ज तो है किन्तु ये फास्ट चार्ज सपोर्ट नहीं करता। इसमें काफी अधिक ऐड भी आते हैं। आपके फोन में यूज होने वाले ऑलमोस्ट हर ऐप में ये अपने ऐड स्पॉन्सर करता है। इससे न सिर्फ फोन की बैटरी खत्म होती है बल्कि डाटा भी शीघ्र खत्म हो जाता है। ऐसे ऐप्स को तुरंत अनइन्स्टॉल करने की राय दी जाती है।

Dolphin Web Browser : डेवलपर्स द्वारा क्लेम किया जाता है कि ये ऐप ऐड-फ्री व फ्लैश सपोर्टिंग ऐप है। जबकि अगर आप ये ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो ऐसा अपने रिस्क पर ही करें। दरअसल, होता ये है कि इस ब्राउजर पर अगर आप incognito मोड में भी कुछ देखते हैं तो ये उस फाइल को आपके फोन में सेव कर देता है।

QuickPic :  फोटो गैलरी ऐप है। ये यूज करने में सरल व यूजर फ्रेंडली ऐप है। Androidpit वेबसाइट ने इसे 2015 के बेस्ट ऐप्स में से एक बताया है। ये ऐप फोटो लॉन्चिंग में हेल्प करने के साथ ही इसमें प्राइवेट फोटोज भी हाइड किए जा सकते हैं। पिछले वर्ष इसे Cheetah Mobile ने पेस किया था। कंपनी ने यूजर्स का डाटा अपने सर्वर पर अपलोड करना प्रारंभ कर दिया है। ऐसे में यूजर के प्राइवेट फोटोज व पर्सनल डाटा लीक होने का खतरा बढ़ गया है। अगर आप भी इस ऐप का उपयोग करते हैं तो तुरंत इसे अनइन्स्टॉल कर दें।

ES File Explorer :  इस ऐप के दो वर्जन प्ले स्टोर पर अवेलेबल हैं। एक फ्री और एक पेड। फ्री वर्जन के साथ आपके फोन में में कई बोल्टवेयर और एडवेयर डाउनलोड हो जाते हैं। ये फोन के डाटा के साथ ही साथ फोन की मेमोरी भी ऑक्यूपाई करते हैं। इसका दूसरा सबसे बड़ा ड्रॉबैक ये है कि इस ऐप को डाउनलोड करने पर कई एडिशनल ऐप्स भी डाउनलोड करने पड़ते हैं। इसमें जो पॉप अप बार है उसे डिसेबल भी नहीं किया जा सकता।

LIVE TV