एटा में अराजक तत्त्वों ने विवादित भूमि पर लगाई आंबेडकर प्रतिमा, बैरंग लौटी मूर्ति को हटवाने गई पुलिस

उत्तरप्रदेश के एटा जिले में विवादित भूमि पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगवाया गई। यहां जब पुलिस मूर्ति हटवाने गई तो पुलिस को ग्रामीणों ने हूटिंग कर बैरंग लौटाया। यह पूरा मामला एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

आपको अवगत करा दे ये पूरा मामला अलीगंज कोतवाली के अंतर्गत अगौनापुर का है। जहाँ अगौनापुर गांव में संकिसा रोड के किनारे विवादित भूमि थी, जिस पर कुछ लोगों ने बीती रात्रि में विवादित जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। जबकि इस भूमि पर दोनों दावदारों की शिक़ायत पर जिला प्रशासन कई दिनों से नाप कर रह था। हालांकि इसका अभी तक नतीजा न निकलने के चलते किसी का कब्जा नहीं हो सका। जब मूर्ति स्थापित होने की जानकारी प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने मूर्ति हटाने की योजना बनाई और भारी पुलिस फोर्स 27 मई की रात्रि में मूर्ति हटाने पहुंच गया। मगर जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई कि पुलिस मूर्ति हटाने आई है तो आनन फानन में ग्रामीणों को हुजूम एकत्रित हो गया और पुलिस को देख हूटिंग करने लगे माहौल बिगड़ते और भारी भीड़ देख पुलिस का दबे पांव वापस लौटना पड़ा। मूर्ति अभी भी विवादित भूमि पर ही स्थापित है।

वहीं इस मामले में एटा पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि दि0 26.5.22 की रात्रि में थाना अलीगंज क्षेत्रान्तर्गत विवादित जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति रख दिए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मूर्ति हटवाते हुए प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

(इनपुट- आर बी द्विवेदी)

LIVE TV