एंड्रॉयड N की रेस में शामिल हुआ HTC

एचटीसी मोबाइलएचटीसी मोबाइल कंपनी दो नये नेक्सस स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। एम1 और एस1 कोड नेम वाले इन दोनों स्मार्टफोन का शॉर्टनेम मार्लिन और सेलफिश होने की खबर है। अब सोशल मीडिया पर एक लीक तस्वीर से यह खुलासा हुआ कि मार्लिन नेक्सस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड नॉगट होगा।

एचटीसी मोबाइल कंपनी

एचटीसी मार्लिन की लीक तस्वीर को टेकड्रॉयडर ने पोस्ट किया है। इस तस्वीर में हैंडसेट को एक कवर के अंदर दिखाया गया है। इस वजह से इसके डिजाइन का पता नहीं चल रहा है। फोन के सेटिंग पेज से साफ तौर पर दिख रहा है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड एन पर चलेगा।

लीक तस्वीर में भी मॉडल नंबर को ‘मार्लिन’ के तौर पर लिस्टेड दिखाया गया है। लेकिन, फिलहाल इस लीक तस्वीर से किसी और जानकारी का पता नहीं चलता है।

इससे पहले आई लीक में, एचटीसी ‘मार्लिन’ नेक्सस स्मार्टफोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होने का दावा किया गया था। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो कथित ‘मार्लिन’ नेक्सस में एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 3450 एमएएच की बड़ी बैटरी हो सकती है। इसके अलावा हैंडसेट के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के ना होने व 32 जीबी, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी आने की उम्मीद है। ‘मार्लिन’ नेक्सस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी जा सकती है।

LIVE TV