एक्ट्रेस लारा दत्ता का है आज बर्थ डे

downloadएजेंसी/वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स टाइटिल से नवाजी जाने वाली और बाॅलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में हुआ था। लारा दत्ता के पिता एक पंजाबी हैं और मां ऐंग्लो इंडियन है। लारा दत्ता हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। वह वर्ष 2000 की मिस यूनीवर्स थीं। लारा की पहली फ़िल्म अंदाज़ थी।
 
लारा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘अंदाज‘ से की। इस फिल्म में लारा दत्ता के अपोजिट अक्षय कुमार थे। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर द्वारा सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया। वर्ष 2004 में लारा दत्ता की फिल्म ‘मस्ती‘ प्रदर्शित हुई जिसने टिकट खिड़की पर शानदार सफलता हासिल की। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘खाकी‘ में लारा दत्ता ने कैमियो किया। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ‘ऐसा जादू डाला रे‘ दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। 

वर्ष 2005 में प्रदर्शित बोनी कपूर की फिल्म ‘नो इंट्री‘ लारा दत्ता के कॅरिअर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। वर्ष 2007 में प्रदर्शित डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पार्टनर‘ लारा दत्ता के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ लारा दत्ता की जोड़ी काफी पसंद की गई। वर्ष 2009 में लारा दत्ता को शाहरूख खान के साथ ‘बिल्लू बार्बर‘ में काम करने का अवसर मिला लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी। वर्ष 2010 में लारा दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल‘ प्रदर्शित हुई। वर्ष 2011 में लारा दत्ता ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और ‘चलो दिल्ली6 का निर्माण किया। यह फिल्म टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई।

वर्ष 2011 में लारा ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ शादी कर ली। 2012 में उन्होंने बेटी सायरा को जन्म दिया। लारा दत्ता इन दिनों ‘चलो दिल्ली‘ के सीक्वल ‘चलो चाइना‘ के निर्माण में व्यस्त है।

LIVE TV