फरीदा जलाल ही नहीं… बॉलीवुड के इन एक्टर्स की भी हो चुकी है झूठी मौत

एक्टर्स की मौत की झूठी खबरमुंबई : बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ से जुड़ी हर खबर को उनके फैंस तवज्जो देते हैं. लेकिन अगर उन्हीं फेवरेट स्टार्स की मौत की खबरें फैंस को झकझोर देती हैं. फरीदा जलाल की मौत की खबर अचानक की सोशल साइट्स पर ट्रेंडिंग करने लगी. लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं हुआ और वह पूरी तरह से भली-चंगी हैं. फरीदा जलाल के अलावा कई और एक्टर्स की मौत की झूठी खबर तहलका मचा चुकी हैं.

एक्टर्स की मौत की झूठी खबर और उनके नाम

फरीदा जलाल

रविवार रात अचानक ही फरीदा की मौत की खबरों ने हलचल मचा दी. लेकिन यह खबर भी झूठी साबित हुई. फरीदा ने खुद इन अफवाहों को शांत करने के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की. फरीदा ने लिखा, ‘पता नहीं क्यों लोग इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं.’ एक फेसबुक पेज ने उनकी तस्वीर लगाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद ही फेसबुक पर फरीदा जलाल के निधन की अफवाह फैलने लगी.

शिल्पा शेट्टी

कुछ दिनों पहले शिल्पा की मौत की खबरें और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.

अमिताभ बच्चन

कई साल पहले अमेरिका में एक एक्सीडेंट में अमिताभ बच्चन की मौत होने की खबर सामने आई थी. लेकिन बाद में यह खबर भी अफवाह निकली.

ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की मौत की खबर वायरल हो चुकी है. खबरों के मुताबिक उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की. एक वेबसाइट ने यह खबर  वायरल की थी. ऐश्वर्या ने जहर खा लिया था और उन्हें बचाया भी जा चुका है.

वेबसाइट ने लिखा था कि ‘एक्स मिस वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुराल में आत्महत्या की कोशिश की.’ बच्चन परिवार डॉक्टर को घर पर ही बुलाया और इलाज कराया.

रजनीकांत

साउथ में भगवान के रूप में पूजे जाने वाले रजनीकांत की मौत की झूठी खबर साल 2011 में वायरल हुई थी. इस खबर के मुताबिक, रजनीकांत को सांस की बीमारी और वायरल इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में रजनीकांत की पत्नी ने मौत की खबर को गलत बताते हुए उनके स्वस्थ होने की बात बताई.

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित की मौत की अफवाह भी काफी हड़कम्प मचा चुकी है. दरअसल एक अन्य माधुरी नाम की किसी औरत की मौत हुई थी. लेकिन इस खबर को इस तरह फैलाया गया कि जिससे सबको लगा कि माधुरी दीक्षित की ही मौत हो गई है.

लता मंगेश्कर

साल 2014 में लता मंगेश्कर की मौत की खबर से लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ यह खबर थोड़ी ही देर में वायरल हो गई. यह अफवाह भी अन्य अफवाहों की तरह गलत साबित हुई.

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार की मौत की झूठी खबरें कई बार वायरल हो चुकी हैं. एक बार व्हाट्सऐप के जरीए उनकी मौत की झूठी खबर वायरल हुई थी.

कटरीना कैफ

साल 2013 में एक वेबसाइट ने कटरीना कैफ की मौत की झूठी खबर चला दी थी. उसके बाद तो सोशल साइट्स पर बवाल मच गया. बाद में वेबसाइट ने अपनी गलती मानते हुए इस खबर हटा दिया था.

हनी सिंह

रैपर हनी सिंह की मौत की झूठी तस्वीर वायरल हुई थी. करोड़ों जवां दिल की धडकनें थम सी गई लेकिन यह खबर भी गलत साबित हुई.

आयुष्मान खुराना

साल 2013 में आयुष्मान खुराना का एक्सीडेंट हो गया था. उनके एक्सीडेंट के बाद उनकी की खबर आई. आयुष्मान ने खुद इस खबर को गलत ठहराया तब जाकर फैंस ने राहत की साँस ली.

LIVE TV