एंटी-टैंक मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण, एक फुंकार से जल जाएंगे भारत के सारे दुश्मन

एंटी-टैंक मिसाइल नागनई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को एक एंटी-टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का नाम ‘नाग’ रखा गया है जिसका राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया गया। मिसाइल के परीक्षण के बाद रक्षा सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई कि मिसाइल ने अपने लक्ष्‍य को पूरी सफलता के साथ खत्‍म किया। अब नाग की ताकत को देखते  हुए माना जा रहा है कि इस मिसाइल के आने से सेना की ताकत और भी कई गुना बढ़ जाएगी।

एंटी-टैंक मिसाइल नाग

बता दें एडवांस्‍ड मिसाइल नाग के परीक्षण के मौके पर डीआरडीओ के वैज्ञानिक और कई सीनियर आर्मी आफिसर्स मौजूद थे।

इस मौके पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली के वैज्ञ‍ानिक सलाहकार जी सतीश रेड्डी ने कहा कि मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद देश की रक्षा क्षमताओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ के मुखिया डॉक्‍टर क्रिस्‍टोफर इस मिशन का खास हिस्‍सा थे और मिशन के सफल होने पर उन्‍होंने वैज्ञानिकों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है की अभी हाल ही में स्वदेश निर्मित परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया था। पृथ्‍वी का ओडिशा में एक टेस्‍ट रेंज से दो हफ्ते पहले सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया था।

यह जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम और 350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल है। पृथ्वी-2 मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम के हथियार ले जा सकती है। यह दो इंजनों से संचालित होती है।

इतना ही नहीं भारत को जल्द रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम मिलने वाला है। इसके आने के बाद भारतीय सेना की ताकत और भी कई गुना बढ़ जाएगी।

LIVE TV