उपचुनाव: मतदान के मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा सील, जानिए ऐसा क्यों

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच- जनपद बहराइच के बलहा विधानसभा में कल होने वाले मतदान के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा को सील करते हुए आवागमन को रोक दिया गया है। मतदान के दौरान अवांछनीय तत्वों द्वारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न फैलाए जा सके इसको लेकर दोनों देशों के सीमावर्ती जनपदों ने यह कदम उठाया है।

इस दौरान 24 घंटे के लिए दोनों तरफ से आवागमन ठप कर दिया गया है। वहीं जंगल से गुजरने वाली सभी सकरीले रास्तों पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। आपको बता दे कि बलहा विधानसभा में कल सुबह से मतदान होना है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है ताकि चुनाव बेहद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। दोनों देशों की पुलिस और सुरक्षाकर्मी हर चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार करने जा रही ये काम, जानें कैसे होगा संभव

अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों देशों के जवानों के द्वारा लगातार गश्त किया जा रहा है हर आराजक तत्वों पर गहनता से नजर रखी जा रही है मतदान के बाद आवागमन खोल दिया जाएगा।

LIVE TV