उन्नाव दुष्कर्म आरोपियों के खिलाफ जारी हुई 360 पेज की चार्जशीट

Report-Prasoon/Unnao

उन्नाव से ख़बर है, यहाँ बिहार थानाक्षेत्र के भाटन खेड़ा गांव में 5 दिसम्बर को युवती को जिंदा जलाने और 6 दिसम्बर को दिल्ली में पीड़िता की मौत हो गई थी । 8 दिसम्बर को पीड़िता के शव को दफनाया गया था । वहीं अब पीड़िता को जलाकर मार डालने के मामले में  पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दायर कर दिया है ।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता

पुलिस ने सभी पांचो आरोपियों शुभम त्रिवेदी, शिवम त्रिवेदी, हरिशंकर, रामकिशोर और उमेश कुमार के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट उन्नाव में 360 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया है । सभी के ऊपर सामूहिक रूप से जलाने, धमकी देने, हत्या सहित मामलों को लेकर आरोप पत्र पेश किया गया है ।

360 पेज की चार्जशीट दाखिल-

आपको बता दें कि रेप पीड़िता को जिंदा जलाने और हत्या के मामले की जांच यूपी सरकार की सख्ती के बाद एसआईटी को सौंपी गई थी । जिसके बाद पुलिस की तरफ से जल्द चार्जशीट कोर्ट में दायर करने का दावा किया गया था ।

जंगल में पर्यटकों की जिप्सी के पीछे दौड़ा हाथी, सफारी ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

आपको बता दें कि आरोपियों ने 5 दिसम्बर को पीड़िता को भोर सुबह मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया था, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए  पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज गया था ।

वहीं पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है । एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि विवेचना के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है ।

LIVE TV