उधार की क्रिकेट किट और साथी खिलाडियों के तंज ने यहां तक पहुंचाया : हार्दिक पांड्या

उधार की क्रिकेट किटनई दिल्ली। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के लिए मशहूर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को तो आप सभी जानते हैं। लेकिन हाल ही में पांड्या ने अपने बारे में कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर हर क्रिकेट प्रेमी उनका दीवाना हो जाएगा। पांड्या ने वॉट द डक शो पर बात करते हुए अपने बारे में ऐसी-ऐसी बाते बताई जो उनके करीबियों को भी मालूम नही थी।

शो में पांड्या ने अपनी जिंदगी के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं और क्रुणाल (बड़े भाई) क्रिकेट के इतने शौक़ीन थे कि दूसरे खिलाड़ियों से उधार की क्रिकेट किट लेकर खेलने जाते थे।

पांड्या ने कहा कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कई बार मुझे मैगी खाकर रहना पड़ता था।

उन्होंने कहा मैं मैगी का बहुत बड़ा फैन हूं क्योंकि कई महीनों तक मैंने केवल मैगी खाकर ही अपनी भूख शांत की है।

पांड्या ने बताया कि उनके अंडर-19 के दिनों में उन्हें अपनी डायट मैनेज करने में बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था।

पांड्या ने कहा अब समय बदल चूका है। मैं जो चाहूं खा सकता हूं।

उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि वह दौर बहुत खूबसूरत था। मैं बहुत भाग्यशाली हूं क्योंकि उस मुश्किल के समय ने आज मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है।

पांड्या ने कहा कि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि बिना किसी सेविंग के हम दोनों भाइयों ने एक बाइक खरीदी थी।

उन्होंने कहा मैं और कृणाल मैच खेलने के लिए इसी बाइक से जाया करते थे।

पांड्या ने बताया उनके साथी खिलाड़ी उनके ऊपर तंज कसते थे। उन्होंने कहा वो कहते थे कि बाइक से आते हो फिर भी उधार की क्रिकेट किट से काम चलते हो।

पांड्या ने कहा वो अपने संघर्ष वाले दिनों को कभी नहीं भूल सकते। क्योंकि ऐसे समय में वो अपने खेल को सुधारने के लिए काफी कुछ सोच पाते थे, जिसके फलस्वरूप आज वो टीम इंडिया का हिस्सा है।

LIVE TV