गुजराती फिल्म पर 100 कट, फिल्म-मेकर्स के इरादों पर उठाया सवाल

उड़ता पंजाबअहमदाबाद| अनुराग कश्यप की फिल्म उड़ता पंजाब के विवाद में सेंसर बोर्ड की हुई किरकिरी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि सेंसर बोर्ड ने एक गुजराती फिल्म ‘सलगतो सवाल अनामत’ में सौ कट लगाने को कहा है। सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने पिछले हफ्ते इस फिल्म के मेकर्स को 100 कट्स की राय दी है।

उड़ता पंजाब और अब  गुजराती फिल्म

इस गुजराती फिल्म में पटेल आरक्षण के मुद्दे को उठाया गया है। सेंसर बोर्ड को इस फिल्म में पटेल लीडर को हीरो की तरह पेश करने पर एतराज है। बोर्ड ने फिल्म-मेकर्स के इमोशनल सब्जेक्ट चुनने के इरादों पर सवाल उठाया है।
फिल्म 17 जून को होनी है रिलीज
मामूली बजट के साथ बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होनी थी। यानी उसी दिन जिस दिन “उड़ता पंजाब’ रिलीज होने वाली है। गुजराती फिल्म के डायरेक्टर राजेश गोहिल ने कहा- अब हमें रिलीज में देरी करनी पड़ेगी।
बोर्ड ने कहा….
बोर्ड ने कहा, फिल्म के हर सीन से पटेल शब्द हटाएं। पटेल आंदोलन की याद दिलाने वाले विषयों को हटाएं। बीआर अंबेडकर से संबंधित विषयों को भी हटाएं।

निर्देशक राजेश गोहिल ने कहा
फिल्म के निर्देशक राजेश गोहिल ने कहा कि बोर्ड फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और क्रिएटिविटी पर पाबंदी लगाने की कोशिश कर रहा है। हमने बोर्ड को बताने की कोशिश की थी कि यह फिल्म पूरी तरह हार्दिक पटेल पर ही आधारित नहीं है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने तर्क दिया कि फिल्म का हीरो जेल जाने वाले पटेल नेता की तरह दिखता है।

LIVE TV