इस राज्य में डेढ़ साल बाद खुलेंगे 6वीं से 8वीं तक के स्कूल

कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद हरियाणा सरकार ने 9वीं से 12 तक के स्कूल खोल दिए है। वहीं अब शुक्रवार से 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों की कक्षाओं में साफ-सफाई, उन्हें सैनेटाइज करने सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं।

Haryana Schools reopening Classes 6 to 8 February first week | India News –  India TV


कोरोनी को ध्यान में रखते हुए कक्षाओं में बैंच की संख्या भी घटाई जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंस बनाई जा सके। इसी के साथ ही स्कूल में प्रवेश से पहले बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

स्कूल में प्रवेश मिलने के बाद बच्चों के हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा । वहीं, मास्क पहनने के बाद कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। इसी के साथ ही कक्षा के अंदर भी कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक पहले से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई अच्छे से नहीं हो रही थी। अब ऑफलाइन कक्षाएं लगने से बच्चों का सिलेबस पूरा हो पाएगा।

LIVE TV