इस फूल की सच्चाई जानकर छूट जायेंगे आपके पसीने, जिसने भी छुआ वो

आप अपने जीवन में कई पहाड़ी इलाकों में घूमने गए होंगे। वहां आपने कई अलग-अलग तरह के फूल देखें होंगे, लेकिन शायद आपने डिपहिन्लेया ग्रे नाम का फूल नहीं देखा होगा। ये फूल सबसे अलग है। इसकी खासियत है कि जैसे ही ये फूल पानी  के संपर्क में आता है वैसे ही ये पारदर्शी हो जाता है।

स्केलेटन फ्लोवर

इस फूल का नाम है डिपहिन्लेया ग्रे। ये फूल दिखने में जरूर बाकी फूलों की तरह है, लेकिन इसमें एक अलग तरह की खूबी है।

इस फूल और पानी का एक अलग ही रिश्ता है क्योंकि पानी इसको नया रूप देता है।

दरअसल, जैसे ही ये फूल पानी के संपर्क में आता है वैसे ही ये पारदर्शी हो जाता है। बिल्कुल जैसे क्रिस्टल का बना हो।

आयोग का फैसला साध्वी प्रज्ञा अब लड़ेगी चुनाव , उम्मीदवारी पर रोक से इनकार

ऐसा फूल की पंखुड़ियों में ढीली कोशिका संरचना के कारण होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पखुड़ियों पर पानी की बूंदें पड़ती हैं तो ये एक वाटर इंटरफेस बनाता है। ऐसे में रोशनी इस फूल के आर-पार हो जाती है।

ये फूल जापान के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है और लोग इसे स्केलेटन फ्लावर भी कहते हैं।

LIVE TV