इस गाँव में दूध बेचना है जुर्म, ऐसा करने पर कुदरत देती है सजा जो मौत से भी ज्यादा दर्दनाक…

दूध को सम्पूर्ण आहार के तौर पर देखा जाता है। हर घर में दूध की जरूरत सुबह-सुबह ही पड़ जाती है। अगर एक दिन भी दूध वाला घर का दरवाजा नहीं खटखटाता है तो लोग परेशान हो जाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको उस गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दूध बेचा नहीं जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि यहां गांववालों के अनुसार दूध बेचना पाप है।

आपको भले ही यह बात सुनकर अजीब लगे, लेकिन यह सच है। इस गांव में एक भी ऐसा स्टॉल नहीं है जहां दूध बेचा जाता हो। बता दें, इस गांव का नाम कुआं खेड़ा है और यह आगरा से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है।

इस गाँव में दूध बेचना है जुर्म

इस गांव की रीति के अनुसार अगर कोई व्यक्ति गलती से भी गांव में दूध बेचने लगा तो उस पर मुसीबत टूट पड़ती है। दूध बेचने वाले के साथ कुछ न कुछ बुरा जरूर होता है।

इसी डर के चलते यहां पिछले कई सालों से दूध नहीं बेचा जाता है। दूध के इस अभाव के चलते गांव में कोई टी स्टॉल भी नहीं है।

सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि यहां लगभग हर घर में गाय और भैंस बंधी रहती है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि तब ये लोग गाय और भैंसों से मिलने वाली दूध का क्या करते हैं?

हर समय कागज पर कुछ लिखता रहता था भिखारी, सच्चाई जानकर हर कोई रह गया हैरान…

तो बता दें, ये लोग दूध का इस्तेमाल घर पर ही करते हैं। दूध बचने पर उसे दूसरे गांव के लोगों को दान कर देते हैं क्योंकि इनके लिए दूध बेचना पाप है।

कुआं खेड़ा गांव के सरपंच का इस बारे में कहना है कि, दूध न बेचना उनके गांव की परंपरा बन चुकी है। अगर कोई इस परंपरा को नहीं निभाता है तो उसके साथ कुछ न कुछ बुरा जरूर होता है। लोग इसी डर के चलते आज भी ऐसा करते आ रहे हैं।

LIVE TV