इलेक्ट्रॉनिक पेपर ग्रेफीन से निर्मित किया गया है

electronic-paper_5723037c97062एजेंसी/ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके शोधकर्ताओं ने ग्रेफीन से इलेक्ट्रॉनिक पेपर को बनाया है. ऐसा पहली बार ही किया गया है. ग्रेफीन एक ऐसा पदार्थ है जो बहुत हल्का होता है और मजबूत भी होता है. गुआंगझाऊ ओईडी टेक्नोलॉजीज के महाप्रबंधक चेन यू ने ग्रेफीन इलेक्ट्रानिक पेपर का निर्माण चोंगकिंग प्रांत में स्थित एक कंपनी के साथ मिलकर किया है. ग्रेफीन इलेक्ट्रॉनिक पेपर बहुत लचीला और गहन बताया गया है.

ग्रेफीन कार्बन का उत्पाद है इसलिए इसके उत्पादन की लागत भी कम बताई गई है. ग्रेफीन से इलेक्ट्रॉनिक पेपर बनाने के लिए कीमती धातु इंडियम का यूज किया गया है.

इसका उत्पादन भी एक साल में शुरू कर दिया जायेगा. ग्रेफीन का इस्तेमाल करके एक लचीले डिस्प्ले का भी निर्माण किया जा सकता है. इससे स्मार्ट डिवाइस को भी बनाया जा सकता है.

LIVE TV