पीएम के साथ होगी न्यायमूर्तियों की टी-पार्टी

इलाहाबाद हाईकोर्टइलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी की इलाहाबाद में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इलाहाबाद प्रवास के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों के साथ ‘टी पार्टी’ भी करेंगे। इसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वीके शुक्ल उनकी अगवानी करेंगे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थापना दिवस

इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने डेढ़ सौ साल पूरे होने पर स्थापना दिवस वर्ष मना रहा है। मोदी का आना इसी नजरिए से देखा जा रहा है। पुस्तकालय में होने वाले इस संक्षिप्त कार्यक्रम में हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वह हाईकोर्ट में जजों की कमी की समस्या से भी अवगत होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 3.40 पर वहां पहुंचेंगे और चार बजे वापस होंगे। एसपीजी ने रिहर्सल के दौरन कल ही हाईकोर्ट की सुरक्षा का भी जायजा लिया था। कार्यक्रम में न्यायमूर्तियों से ढाई बजे ही पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

उप्र,उड़ीसा,राजस्थान के रसोइए भाजपा के लिए पकाएंगे खाना

वहीं दोसरी ओर संगम नगरी कहे जाने वाले इलाहाबाद में होने जा रहे 12-13 जून को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में अतिथियों को शाकाहारी खाना ही मिलेगा। इसके लिए उप्र, उड़ीसा, राजस्थान, गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक के विशिष्ट व्यंजन पकाने वाले खानसामा (कुक) बुलाए गए हैं।

पार्टी के इंतजामकारों ने रसोई और मेन्यू की पूरी तैयारी कर ली है। व्यवस्था प्रभारी पूर्व डिप्टी मेयर मुरारी लाल अग्रवाल हैं। सभी को दाल-रोटी-भाजी-रायते से ही संतोष करना होगा। चार स्टाल तो लहसुन-प्याज से भी मुक्त रहेंगे। बैठक इलाहाबाद के केपी कॉलेज परिसर में 12 जून से शुरू होगी।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक और प्रधानमंत्री की रैली के चलते शहर में 450 से ज्यादा वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। इसके लिए शहर के सभी होटल और बड़े गेस्ट हाउस भाजपा ने बुक करा लिए हैं। विशिष्ट लोगों के साथ उनका सुरक्षा दस्ता और निजी सहायक भी होंगे।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जोगिन्दर सिंह ने कहा कि 12 और 13 जून की रात में ज्यादातर होटलों के पास कमरे उपलब्ध नहीं होंगे। शहर के तीनों स्टार रेटिंग वाले होटल बुक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इलाहाबाद का कार्यक्रम प्रशासन ने जारी कर दिया है। इसके मुताबिक वह शहर में 27.35 घंटे गुजारेंगे। इस दौरान वह बैठक और रैली में शिरकत करेंगे।

LIVE TV