इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर ईटीवी को जेट की सफाई

लखनऊ-इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर ईटीवी को जेट की सफाई,देहरादून से दिल्ली जा रही जेट की फ्लाइट का मामला,जेट एयरवेज ने ईटीवी को ट्विटर पर सफाई भेजी,खराब मौसम के चलते फ्लाइट लखनऊ उतारना पड़ा,दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंजेशन को भी कारण बताया,विमान में कुल 39 यात्री और क्रू मेम्बर सवार थे,लखनऊ इमरजेंसी लैंडिंग में सब सुरक्षित-जेट एयरवेज

लखनऊ-एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का बयान-जेट के ATR विमान 9W 2828 को सुरक्षित कराया लैंड,विमान में सवार सभी 45 यात्री सुरक्षित,फुल इमरजेंसी लैंडिंग के तहत मांगी थी मदद,देहरादून से दिल्ली जा रहे विमान का तेल हुआ था खत्म

लखनऊ-अमौसी एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग,जेटएयरवेज की फ्लाइट 2828 की फुल इमरजेंसी लैंडिंग,सभी यात्री सुरक्षित, विमान टैक्सी वे में पहुंचाया गया,सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाला गया,लैंडिंग के पहले पायलट ने फ्यूल बर्न किया था,हादसे से बचने के लिए विमान का भार कम किया,अमौसी पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अलर्ट था,देहरादून से दिल्ली के आसमान पर थी जेट की फ्लाइट

LIVE TV