जनवरी सेशन में ऐडमिशन के लिए इग्नू ने दिया 7 दिसंबर तक चांस

इग्नूनई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जनवरी सेशन के लिए ऐडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। स्टूडेंट्स बैचलर्स, मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में जुलाई और जनवरी दो सेशन के लिए एडमिशन होते हैं। इस सेशन के लिए इग्नू ने कुछ नए कोर्सेज भी शुरू किए हैं।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी इग्नू डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी है और जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अलग अलग कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 दिसंबर तक चलेगा। तीन साल के बैचलर्स प्रोग्राम में आर्ट, कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, कॉमर्स, लाइब्रेरी ऐंड इंफॉर्मेशन साइंस, साइंस, सोशल वर्क, टूरिजम स्टडीज के कोर्स शामिल हैं। 2 साल के मास्टर्स में सोशल वर्क, टूरिजम ऐंड ट्रैवल मैनेजमेंट, साइकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, ट्रांसलेशन स्टडीज, कॉमर्स, हिंदी, इकोनॉमिक्स, लाइब्रेरी ऐंड इंफॉर्मेशन साइंस समेत 26 कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

एक साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स में जर्नलिजम ऐंड मास कम्यूनिकेशन, रुरल डेवलपमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस ऑपरेशन, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, फोकलोर ऐंड कल्चर स्टडीज, क्रिमिनल जस्टिस, अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स, एजुकेशन टेक्नोलॉजी, ऐनालिटिकल केमिस्ट्री, डिजास्टर मैनेजमेंट, इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, इन्वायरनमेंटल ऐंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे 30 कोर्स शामिल हैं।

इग्नू के डिप्लोमा कोर्सेज की काफी डिमांड रहती है। इनमें टूरिजम स्टडीज, न्यूट्रिशन ऐंड हेल्थ एजुकेशन, क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश समेत 18 कोर्स हैं। सर्टिफिकेट में यूनिवर्सिटी में करीब 40 कोर्स हैं जिसे मिनिमम 6 महीने में पूरा किया जा सकता है। इनके अलावा यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रैजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए भी ऐडमिशन लेगा, इसके तहत 11 कोर्स हैं। इनमें जिओ इंफर्मेटिक्स, पेटेंट प्रैक्टिस, साइबर लॉ, डाइलिसिस मेडिसिन जैसे टेक्निकल कोर्स भी शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी ने इस बार अंडर ग्रैजुएट में एक, पोस्ट ग्रैजुएट और पीजी डिप्लोमा में दो, डिप्लोमा का एक नया कोर्स भी शुरू किया है। इनके अलावा सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी सर्टिफिकेट में कई फील्ड बढ़ाए गए हैं। इन सभी कोर्सेज को पूरा करने के लिए मैक्सिमम टाइम लिमिट भी दी जाती है। ignou.ac.in में सभी कोर्सेज की फीस समेत पूरी जानकारी मौजूद है। स्टूडेंट ssc@ignou.ac.in पर मेल या सर्विस सेंटर पर कॉल करके अपनी उलझन दूर कर सकते हैं।

LIVE TV