इमरजेंसी के दौर के अलग पहलू से पर्दा उठाता ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर

इंदु सरकारमुंबई। मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म इंदु सरकार का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है। ट्रेलर में इमरजेंसी के दौर की एक अलग झलक दिखाई गई है। आमलोगों की मुसीबतों और भी बहुत सी बातों से पर्दा उठाया गया है।

लॉन्‍च हुए ट्रेलर में कीर्ति कुल्‍हारी मुख्‍य किरदार में दिखाई पड़ी हैं। उनके किरदार के द्वारा उस दौरान मुसीबतों का और परिवार के विरोध का सामना करना दिखया गया है। इदिरा गांधी की सरकार के दौर के अगल पहलू पर रौशनी डाली गई है।

ट्रेलर से पहले फिल्‍म इंदु सरकार के कई पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। हान ही में इसका दूसरा पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। उस पोस्‍टर से फिल्‍म में नील नितिन मुकेश का फर्स्‍ट लुक सामने आया था।

फिल्‍म के दोनों पोस्‍टर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में कीर्ति कुल्‍हारी, तोता रॉय चौधरी और अनुपम खेर दिखे थे। वहीं दूसरे पोस्‍टर में नील नितिन मुकेश हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी ने कहा- भारतीय पीते हैं गाय का पेशाब, परेश रावल ने याद दिला दी औकात

पहले पोस्‍टर को लॉन्‍च करते हुए कैप्शन लिखा गया था, ‘एक औरत पूरे संसार को बदल सकती है।’ नए पोस्‍टर में नील काफी हद तक संजय गांधी की तरह दिख रहे हैं।

पोस्टर लॉन्‍च से पहले फिल्‍म के शूट की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पवर पहले भी वायरल हो चुकी हैं। नए पोस्‍टर के साथ मधूर ने फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च की जानकारी दी है। फिल्‍म ‘इंदू सरकार’ का ट्रेलर दो दिन बाद 16 जून को रिलीज होने वाला है।

यह भी पढ़ें:‘हसीना पार्कर’ का टीजर लॉन्‍च

फिल्‍म काम कर रही कीर्ति कुल्हारी इससे पहले ‘पिंक’ में काफी तारीफें बटोर चुकी हैं। फिल्म ‘इंदु सरकार’ साल 1975 से 1977 के दौरान की कहानी पर आधारित है। इसमें इमरजेंसी घोषणा के दौर पर जोर दिया गया है।

फिल्म में बप्पी लहरी और अनु मलिक ने म्यूजिक दिया है। फिल्म 28 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होगी।

 

 

LIVE TV