चीन-पाक और पत्थरबाजों के लिए आफत बन कर आए जनरल बिपिन रावत, एक वार से लगाए तीन निशाने

इंडियन आर्मी चीफनई दिल्ली:  इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सेना सीमा पार से होने वाले किसी भी आक्रमण का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है. एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि चाहे चीन हो या पाकिस्तान या फिर कोई अन्य देश, हमारे देश पर यदि हमला करता है तो हम जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं.

इंडियन आर्मी चीफ का बयान

जनरल रावत ने कहा कि भारत के लिए चीन, पाकिस्तान और आंतरिक सुरक्षा कड़ी चुनौती बने हुए हैं. हम विभिन्न मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार हैं और हमारे पर कई प्रभावी रास्ते हैं. सेना के शस्त्रागार को भी अपग्रेड किया जा रहा है.

उन्होंने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने भी हाल ही में बताया था कि भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बावजूद पिछले 40 वर्षों में वहां एक भी गोली नहीं चली.’

जम्मू-कश्मीर के हालात पर सेना प्रमुख ने कहा कि जो भी परिस्थितियां हैं उन्हें जल्द ही सुधार लिया जाएगा.  उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान भ्रामक संदेशों और वीडियो से छेड़छाड़ कर राज्य के युवाओं को बरगला रहा है. घाटी से भी कुछ लोग इसमें पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं.’

LIVE TV