इंटरनेट से बम बनाकर दिल्ली उड़ाने की थी साजिश

दिल्ली में पकड़े गए जैश्‍ा-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकियों ने खौफनाक खुलासे किए हैं। इन संदिग्ध आतंकियों का सरगना साजिद नाम का शख्स बताया जा रहा है। उसने इंटरनेट से बम बनाना सीखा और सिखाया है। जैश के स्लीपिंग मॉड्यूल साजिद को दिल्ली दहलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने साकेत नगर इलाके के एक मॉल समेत भीड़भाड़ वाली कई जगहों की रेकी की थी।

इंटरनेट से बम

इंटरनेट से बम बनाना

अगर ये आतंकी दिल्ली की स्पेशल सेल की गिरफ्त में न आते, तो दिल्ली को दहलने से बचाना मुश्किल हो जाता। जैश-ए-मोहम्मद का आका मौलाना मसूद अजहर दिल्ली को सीरियल बम धमाकों से दहलाना चाहता था। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए उसने खुद साजिद से बात की थी। साजिद ने उसे इंटरनेट से बम बनाने की बात भी बताई थी।

इसके बाद मसूद अजहर ने दिल्ली दहलाने की जिम्मेदारी साजिद के हाथों में सौंपी थी। साजिद ने दिल्ली और यूपी के देवबंद से अपने साथियों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। इस काम में साजिद की मदद देवबंद के शाकिर ने की।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि इन संदिग्ध आतंकियों को भारत के खिलाफ भड़काने के लिए साजिद और शाकिर मिलकर काम करते थे। दोनों मसूद अजहर के भारत विरोधी वीडियो इन लोगों को सुनाते थे।

इन वीडियो में मसूद भारत के खिलाफ जहर उगलता था और अपने साथियों से भारत में खौफ फैलाने की अपील भी करता था। इस बाबत बीते साल 1 और 20 दिसंबर को साजिद के घर में इन संदिग्ध लोगों की मीटिंग भी हुई थी।

बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोकुलपुरी और यूपी के देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें चांद बाग के शेखावत, अजीम, दिलशान, मोहसिन, समीर, इकबाल, मो. इमरान, नजीर, कारी ताहिर व उसके भाई का नाम सामने आ रहा है। खबरों के मुताबिक इनके पास बम बनाने के सामान भी थे। इस बड़ी कार्रवाई के बाद दिल्ली और यूपी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था।

LIVE TV