इंग्लैंड फुटबाल टीम के कोच बने सैम एलार्देसे

सैम एलार्देसेलंदन: इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के नए मुख्य कोच के रूप में सैम एलार्देसे को नियुक्त किया गया है। फुटबाल संघ ने इसकी घोषणा की। एलार्देसे (61) ने दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और तत्काल प्रभाव के साथ पद संभाल लिया।

इंग्लिश प्रीमियर लीग में संडरलैंड का सफल रूप से नेतृत्व करते हुए सैम एलार्देसे ने क्लब को उसके स्तर पर कायम किया था। एलार्देसे के नेतृत्व में वेम्बले स्टेडियम में एक सितम्बर को इंग्लैंड की टीम पहला दोस्ताना मुकाबला खेलेगी।

इंग्लैंड के मुख्य कोच सैम एलार्देसे ने कहा, “मैं इंग्लैंड के कोच के रूप में नियुक्त होकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” एलार्देसे का मुख्य लक्ष्य टीम को रूस में होने वाले 2018 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराना है।

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से मुख्य कोच के किरदार को हासिल करना चाहते थे और उनके लिए यह निश्चित तौर पर सबसे अच्छा काम है। वह इंग्लैंड की टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।

LIVE TV