सायना ने आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता, पीएम मोदी ने दी बधाई

आस्ट्रेलियन ओपनसिडनी: भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने रविवार को आस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज का एकल खिताब अपने नाम कर लिया। यह बीते तीन साल में सायना की यहां दूसरी खिताबी जीत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद की बैडमिंटन खिलाड़ी को जीत की बधाई दी। मोदी ने अपने व्यक्तिगत ट्वीटर एकाउंट पर लिखा, “सायना को बधाई। यह जीत शानदार है। पूरे देश को आपकी सफलता पर नाज है।”

आस्ट्रेलियन ओपन में चीनी खिलाड़ी को दी मात

विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना ने 7.5 लाख डालर इनामी आस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में चीन की सुन यू को हराया। सायना पहला गेम हार गई थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और चैम्पियन बनीं।

सायना को विश्व की 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ खेले गए पहले गेम में 11-21 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन अपनी पूरी क्षमता के साथ वापसी करते हुए हैदराबाद की 26 वर्षीया बैडमिंटन खिलाड़ी ने बाकी के दोनों मुकाबले 21-14, 21-19 से जीते।

सायना के पहले गेम की शुरुआत काफी खास नहीं रही। इसमें सुन ने उन्हें पछाड़ते हुए पहले 9-4 और फिर 15-8 से बढ़त हासिल की और इसे 21-11 पर पूरा किया।

लंदन ओलम्पिक पदक धारक ने दूसरे गेम में सुन को खुद पर भारी नहीं पड़ने दिया ओर चीन की खिलाड़ी द्वारा शुरुआत में की गई गलतियों का फायदा उठाते हुए 14-12 से बढ़त बनाई और फिर इसे 21-14 पर समाप्त किया।

मुकाबले के अंतिम और निर्णायक गेम में सायना ने एक बार फिर दबाव बनाते हुए 8-3 से बढ़त बनाई। हालांकि, सुन ने अपनी लय में वापस आने के लिए काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रही।

सायने ने तीसरे गेम में 21-19 से जीत हासिल की और इसके साथ ही दूसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन के खिताब पर कब्जा जमाया।

चीन की 22 वर्षीया सुन के खिलाफ यह सायना का सातवां मैच था। हैदराबाद की 26 साल की सायना का यह सातवां सुपर सीरीज खिताब है।

आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग फाइनल में डेनमार्क के हांस क्रिस्टीयन विटिंघुस ने दक्षिण कोरिया के जियोन हेयोक जिन को एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-11 से मात दी।

इंडोनेशिया की पुरुष युगल जोड़ी मार्कस फर्नाल्दी गिडेओन और केविन संजाया ने आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम मुकाबले में अपने हमवतन एंगा प्रतामा और रिकी कारंदा सुवार्दी को 21-14, 21-15 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में चीन की चेन किंगचेन और बायो यिक्सिन ने इंडोनेशिया की नित्या क्रिशिंदा महेश्वरी और ग्रेसिया पोली की जोड़ी को 23-21, 21-17 से मात दी।

LIVE TV