कार बाजार में नया धमाका, आ गई सबसे सस्ती मारुती आल्टो

आल्टोनई दिल्ली। कार बाजार में एंट्री लेवल कार सेगमेंट पर अपना एक छत्र राज चलाने वाली मारुती आल्टो की बिक्री कुछ थम सी गयी थी। इसी के चलते मारुती को अपनी साख बाजार में बचाए रखने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही था। बदलाव के चलते मारुती ने आल्टो का नया मॉडल आल्टो 800, अपने ग्राहकों का रुझान पाने के लिए और भी आकर्षक ढंग से और बेहद कम दामों पर पेश करने का मन बना लिया है।

आल्टो अब नये रूप में

मारुति ने नई ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट लांच की है। इसकी शुरुआती कीमत 2.49 लाख रखी गई है। इस कीमत के साथ ऑल्टो 800 का पेट्रोल मॉडल अपनी कैटेगरी में सबसे सस्ती कार बन गई है।

रेनॉल्ट क्विड की कीमत दिल्ली में 2.62 लाख रुपए से शुरू होती है। मजे की बात ये है किे मारुति सभी वैरिएंट्स में ड्राइवर स्टैंड एयरबैग को एक विकल्प के तौर पर दे रही है। मारुति 6,000 रुपए ज्यादा लेकर नई ऑल्टो में एयरबैग लगा रही है।

नई मारुति 800 की कीमतें (एक्स शोरूम-दिल्ली) STD – 2.49 लाख रु STD (O) – 2.55 लाख रु LX – 2.83 लाख रु LX (O) – 2.89 लाख रु LXI – 3.09 लाख रु LXI (O) – 3.15 लाख रु LXI CNG – 3.70 लाख रु LXI CNG (O) – 3.76 लाख रु VXI – 3.28 लाख रु XI – 3.34 लाख रु नई ऑल्टो में हेडलैंप्स, बंपर और फ्रंट ग्रिल को नए तरीके से डिजाइन किया गया है।

कार में फॉग लैंप लगाए गए हैं जिससे भारी कोहरे के बीच भी रास्ता देखने में आसानी होगी। मारुति ने कार की फ्यूल एफिशिएंसी को 9% बढ़ाया है। कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो 24.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

मारुति की ये नई कार पुरानी ऑल्टो से 35 मिलीमीटर लम्बी है जिससे ज्यादा केबिन स्पेस मिलता है। कार के इंटीरियर पर भी काम किया गया है जो डार्क ग्रे रंग में है। पीछे की सीट्स के साथ फुटरेस्ट भी दिए गए हैं।

ऑल्टो 800 के सभी वैरिएंट्स में रियर चाइल्ड लॉक दिया गया है। कार का सीएनजी वर्जन भी लांच किया गया है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि वो एक किलो में 33.44 का माइलेज देती है।

LIVE TV