आरबीआई ने सेंट्रल बैंक के खिलाफ ‘पीसीए’ शुरू किया

आरबीआईमुंबई| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फंसे हुए कर्जो की बढ़ती संख्या (उच्च गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों) और परिसंपत्तियों पर नकारात्मक प्रतिफल (आरओए) को देखते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर ‘त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई’ (पीसीए) शुरू की है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक के 13 जून, 2017 के पत्र के अनुसार, आरबीआई ने उच्च एनपीए और ऋणात्मक आरओए को देखते हुए बैंक को प्रॉम्प्ट सुधार योजना के तहत रखा है।”

इसमें कहा गया, “हम मानते हैं कि पीसीए से उत्पन्न होने वाले सुधारात्मक कदम बैंक के समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।”

भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 अप्रैल, 2017 को पीसीए दिशानिर्देशों में संशोधन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

अप्रैल में आरबीआई ने कहा कि पूंजी, परिसंपत्ति गुणवत्ता और लाभप्रदता पीसीए ढांचे का आधार होगा, जिसके आधार पर बैंकों की निगरानी की जाएगी और इसमें तीन प्रकार के जोखिम सीमा को परिभाषित किया गया है।

LIVE TV