आमिर खान बोले-जो आतंक फैलाए, उसका कोई मजहब नहीं

आमिर खानमुंबई। इस्लामिक विद्वान डॉक्टर जाकिर नाईक के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। देशभर के राजनीतिक दल इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ खड़े दिख रहे हैं। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर बांग्लादेश के आतंकी हमले से जाकिर नाईक का कोई भी कनेक्शन मिले तो सरकार को सख्‍त एक्शन लेना चाहिए। आमिर खान भी इस मुद्देे पर मोदी सरकार के साथ दिख रहे हैं।

ईद के मौके पर सुपरस्टार आमिर खान ने कहा है, ‘जो लोग आतंकवाद फैलाते है और जो लोग आतंकवाद करते हैं। उनका मजहब से कोई लेना देना नहीं।’ थोड़ी ही देर में शाहरुख खान भी मीडिया से बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि वह भी इस मुद्दे पर अपनी राय देंगे।

वैसे, जाकिर नाईक के खिलाफ मोदी सरकार सख्‍त एक्शन लेने के मूड में भी दिख रही है। सूचना प्रसारण मंत्री वैंकैया नायडू ने कहा है कि अखबारों में जाकिर के बारे में जो भी जानकारी सामने आई है, वह आपत्तिजनक है। जाकिर के खिलाफ गृह मंत्रालय इसका विश्लेषण करेगा।

इससे पहले दिग्विजय सिंह का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जाकिर नाईक की तारीफ कर रहे थे। यह वीडियो 2012 का है और इसमें दिख रहा है कि दिग्विजय मंच पर बैठे हुए हैं और जाकिर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिग्विजय की इस पर सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा कि मैंने वहां कोई गलत बात नहीं की थी।

LIVE TV