आप भी जान लीजिये क्यों लाखों रूपये में आती है चुनाव में लगने वाली स्याही

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनावों  में करीब 90 करोड़ लोग मतदान करेंगे। यही लोग तय करेंगे कि इस बार किसे सत्ता मिलेगी। हर बार की तरह इस बार भी वोटिंग के बाद लोग सोशल मीडिया उंगली पर लगी स्याही वाली फोटो डालेंगे।

अजब गजब

लेकिन कभी आपने सोचा है कि वोटिंग में इस्तेमाल होने वाली स्याही कहां बनती है? कैसे बनती है? और यही स्याही ही क्यों वोटिंग में इस्तेमाल की जाती है? इस स्याही के बारे में ये सब जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि भारत में केवल दो ही कंपनियां हैं जो वोटर इंक बनाती हैं।

यही दोनों कंपनियां हैं जो पूरे देश को वोटिंग के लिए इंक सप्लाइ करती हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह इंक विदेशों में भी सप्लाई की जाती है। इस इंक को बनाते समय केवल कंपनी के स्टाफ और अधिकारी ही वहां मौजूद रहते हैं।

इस इंक में सिल्वर नाइट्रेट मिलाया जाता है। सिल्वर नाइट्रेट को इंक में इसलिए मिलाया जाता है क्योंकि इसका रंग अल्ट्रावॉइलट लाइट के पड़ते ही पक्का हो जाता है।

इस जॉब के लिए मिल रही है 25 हजार सैलरी, काम है पूरी दुनिया घूमना

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्याही को पहली बार 1962 में इस्तेमाल किया गया था। तब 3.74 लाख बोतलों की कीमत 3 लाख रुपए रही गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 4.5 लाख ज्यादा बोतलें मंगाई गई हैं।

2009 में 12 करोड़ रुपए की स्याही खरीदी गई थी। इस तथ्य से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एलेक्शंस में इस इंक की कीमत क्या होती होगी।

LIVE TV