आप नही जानते होगे ‘महाभारत’ में रुपा गांगुली ने द्रोपदी के अलावा किया एक और रोल….

‘महाभारत’ धारावाहिक दूरदर्शन के बाद अब कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। उसमें द्रौपदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रूपा गांगुली ने धारावाहिक से जुड़ी कई बातों को याद करते हुए बताया, ‘मेरी हिंदी कमजोर थी। इसलिए मैं अपने किरदार की तैयारी के लिए सबसे पहले सेट पर पहुंचती थी। रवि चोपड़ा जी वक्त के पाबंद थे। कोई देर से आए, यह उन्हें पसंद नहीं था। मुझे दोगुनी मेहनत करनी होती थी, इसलिए मैं सुबह सात बजे के कॉल टाइम से दो घंटे पहले पांच बजे ही पहुंच जाया करती थी।’

रूपा ने महाभारत में खुद पर फिल्माए एक सीन के लिए गाना भी गाया था। वह बताती हैं, ‘वह गाना था नैनों के… जिसे गाने का अनुभव कमाल का था। दरअसल, शो के मेकर गाना गाने के लिए एक आवाज की तलाश में थे। रवि जी ने मुझसे गाने के लिए पूछा। मुझे पता था कि मैं गाना गा लूंगी, क्योंकि मैं बचपन से गाती थी। मैंने रवि जी को कह रखा था कि अगर आपको मेरा गाना पसंद न आए, तो आप किसी पेशेवर गायिका से गवा लेना। मेरा गाना सबको पसंद आया और मेरी आवाज को ही शो में रखा गया।’

उन्होंने यह भी बताया, ‘जब यह शो पहले प्रसारित होता था, तब हमने सुना था कि जिन स्टेशनों पर टीवी लगे होते थे, वहां ट्रेन को रोक दिया जाता था, ताकि लोग ‘महाभारत’ देख सकें। तब हम शूटिंग में इतने व्यस्त थे कि यह सीरियल देखने का मौका ही नहीं मिला। अब घर बैठकर सारे एपिसोड देख पा रहे हैं।’

पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था रोल

महाभारत में रूपा गांगोली से पहले द्रौपदी का अहम रोल बॉलीवुड की सुपरस्टार जूही चावला को ऑफर किया गया था। अगर जूही इस रोल क हां कर देती तो आज इस शो का हिस्सा होतीं। लेकिन जूही ने इस सीरियल को करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, उन्हें आमिर खान के फिल्म ‘कयामत से कमायत तक’ में काम करना था। इसके चलते ये रोल रूपा गांगुली के पास गया।

LIVE TV