मेरठ: बिना आधार कार्ड के नहीं होगी सेना में भर्ती

आधार कार्डमेरठ| सेना भर्ती ऑनलाइन प्रक्रिया को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रपोजल सरकार को भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलते ही सेना भर्ती को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा। अभी सेना भर्ती कार्यालय आवेदकों से आधार नंबर ले रहे हैं।

सेना भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के दौरान घर का पता पूछा जाता है। सरकार से प्रपोजल को मंजूरी मिलते ही इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड को लिंक कर दिया जाएगा, ताकि सभी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एड्रेस प्रूफ सही मिल सके।

सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अभी भर्ती कार्यालय द्वारा आवेदक से आधार नंबर मांगे जा रहे हैं, ताकि उसके एड्रेस की जांच की जा सके। सेना भर्ती रैली में भी फर्जी तरीके से अभ्यर्थी न घुस सकें, इसके लिए बायोमेट्रिक पहचान ली जाने लगी है। बायोमेट्रिक पहचान कंप्यूटर में डालने के साथ अभ्यर्थी का पूरा विवरण सामने आ जाता है। यह प्रक्रिया पिछले दिनों सहारनपुर में हुई भर्ती रैली के दौरान की गई थी।

आधार लिंक यूं है जरूरी

अगर मेरठ भर्ती कार्यालय ने सेना भर्ती रैली आयोजित की है तो उसमें मेरठ सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े 12 जिलों के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। लेकिन फर्जी तरीके से एड्रेस प्रूफ बनवाकर बाहरी अभ्यर्थी भी आवेदन कर देते हैं। इसी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार कार्ड से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को लिंक किए जाने की योजना है।

प्रस्तुति- आदेश कुमार

LIVE TV