मणिपुर में आतंकवादी संगठन कुकी के चार सदस्य गिरफ्तार

आतंकवादी संगठन कुकीइंफाल| आतंकवादी संगठन कुकी रिवोल्यूशनरी आर्मी (केआरए) के चार सदस्यों को शुक्रवार को फिरौती, अपहरण और कई स्थानों पर गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

आतंकवादी संगठन कुकी ने तेल टैंकरों पर किया था हमला

पुलिस महानिदेशक एल.एम. खाउते ने कहा, “इन चार केआरए कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार को दो तेल टैंकरों पर हमला किया था। इनके पास से कोई हथियार नहीं बरामद किया गया है। चार हैंडसेट और नौ सिम कार्ड इनके पास से बरामद किए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि विभिन्न सिम कार्ड का इस्तेमाल फिरौती मांगने और दूसरी अवैध गतिविधियों के लिए किया गया। मामले की जांच की जा रही है।”

खाउते ने कहा कि केआरए का कुकी नेशनल फ्रंट (एच) और कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (लालहीबा) से गठजोड़ है। पुलिस ने कहा कि मामले में कुछ और सफलता मिलने की उम्मीद है।

पुलिस ने कहा कि केआरए ने अपने अभियान के निलंबन के लिए सरकार के साथ करार पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत इसके सदस्य हथियार लेकर नहीं घूम सकते और हिंसा नहीं कर सकते। इन्हें अपने निर्धारित शिविरों में रहना चाहिए।

LIVE TV