आटोमोबाइल उद्योग का जीडीपी में 7.1 फीसदी योगदान : सियाम

 आटोमोबाइलनई दिल्ली| सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्च र्स (सियाम) ने कहा है कि आटोमोबाइल उद्योग का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.1 फीसदी योगदान है। सियाम के कोषाध्यक्ष एवं मारुति सुजुकी इंडिया के सीईओ एवं प्रबन्ध निदेशक तथा सियाम के कोषाध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा, “ऑटोमोबाइल उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पाद में 7.1 फीसदी का योगदान देता है। तकरीबन 3.2 करोड़ लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस उद्योग में काम कर रहे हैं।”

सियाम के पहले सीएसआर सम्मलेन के उद्घाटन अवसर पर आयुकावा ने कहा, “उद्योग जगत के द्वारा किया गया कुल निवेश 35 अरब अमेरिकी डॉलर है। हमारा मानना है कि अगले एक दशक में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पाद में 12 फीसदी का योगदान दे और 2026 तक 6.5 करोड़ अतिरिक्त नौकरियां पैदा करे।”

‘बिल्डिंग द नेशन, रिस्पॉन्सिबली’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में एसआईएएम के प्रमुख सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए समाज के समावेशी विकास पर चर्चा की।

सम्मेलन का उद्घाटन भारी उद्योग एवं सार्वजनिक मंत्रालय में भारी उद्योग विभाग के सचिव गिरीश शंकर ने किया। उन्होंने कहा, “2026 तक भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग दुनिया के सबसे बड़े तीन उद्योगों में से एक होगा। साथ ही देश के लोगों के लिए परिवहन के किफायती, सुरक्षित, प्रभावी एवं पर्यावरण के अनुकूल साधन और परिस्थितियां होंगी।”

ऑटो उद्योग ने समावेशी सामाजिक विकास के चार मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करने का फैसला किया है -कौशल, स्वास्थ्य की देखभाल एवं स्वच्छता पर्यावरणी संरक्षण और सड़क सुरक्षा। एसआईएएम इस दृष्टिकोण के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के स्थायी विकास को समर्थन प्रदान कर रही है कि भारत दुनिया भर में ऑटोमोबाइल के निर्माण एवं डिजाइनों की दृष्टि से पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरे।

LIVE TV