आज़म खान की माँग : नोटबंदी से मरने वालों को मिले शहीद का दर्ज़ा

आज़म खान लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आज़म खान ने नोटबंदी की वजह से मरने वालों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने नोटबंदी से हो रही परेशानी और उसकी वजह से हुई मौत पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इन लोगों को शहीद का दर्जा देना चाहिए। आजम ने कहा सरकार इन लोगों को एक करोड़ रुपया मुआवजा भी दे।

आज़म खान ने केंद्र सरकार के इस फैसले को तानाशाही करार दिया है। आजम ने कहा कि सभी लोग डर की वजह से कह रहे हैं कि नोटबंदी का फैसला सही है। मैं भी कह रहा हूं कि फैसला सही है।

आजम ने कहा, “अगर आपने इस फैसले के खिलाफ कुछ भी कहा तो आप देशद्रोही हैं और वे ज्यादातर निशाने पर रहते हैं।”

देशभक्ति की बात पर आजम ने कहा कि केंद्र सरकार के पैमाने के हिसाब से लाइन में लगने वाले अगर देशभक्त हैं तो जिनकी मौत लाइन में लगने से हुयी है। उन्हें शहीद का दर्ज देकर उनके परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दें।

मालूम हो कि, इससे पहले भी केंद्र सरकार द्वारा नोट बंदी पर लिए गए फैसले का आजम ने शुरू से ही विरोध किया है।

LIVE TV