आजम खान का विवादित बयान, कहा “संविधान के खिलाफ है नागरिकता संशोधन कानून”

Report:- Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर में सपा सांसद आजम खां ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून न तो हिन्दुओं के खिलाफ है और न ही मुसलमानों के खिलाफ है। यह कानून संविधान के खिलाफ है।

वही आज़म खान ने कहा  विभिन्न मुद्दों के विरोध में काली पट्टी बांधकर पार्टी कार्यालय में विरोध जताएंगे।आजम खां ने कहा कि देश के हालात बदतर हैं। बिल को ताकत के बल पर पास कराया गया है। सख्त हालातों में भी लड़ाई लड़ी जाती है।

आजम खान का बयान

अब नौजवान, छात्र और बेरोजगार एकजुट हो गए हैं, जिससे बदलाव आएगा, लेकिन आपसी रिश्तों को कायम रखें। उन्हें खराब न करें। यूपी और दिल्ली से ज्यादा विरोध पूर्वांचल में हो रहा है। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में जो अब हो रहा है, इसकी शुरूआत जौहर यूनिवर्सिटी से ही की गई थी।

रेप और हत्या के आरोपी नाज़िल को कोर्ट ने सुनाई फाँसी की सज़ा

जब छात्र खड़े होते हैं तो धर्म की दीवारें गिर जाती हैं। देश बदलाव की तरफ है। आजम खां ने कहा है कि अदालतों से इंसाफ मिला है, लेकिन एक मामले में सच को मजबूती से नहीं रख सके, जबकि कुछ लोगों ने झूठ को मजबूती से रख दिया। इस मामले में हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं। राजनेताओं को दबाया जा रहा है और नौकरशाही सरकार चला रही है।

LIVE TV