आगरा में कुल संक्रमण की बात करें तो यहां की संख्‍या 2400 के हुई पार, अब तक 88 हजार से ज्‍यादा लोगों की हो चुकी जांच

 ताजनगरी में CoronaVirus ने अब जिला क्षय रोग अधिकारी को अपनी चपेट में लिया है। इससे पूरे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली मची हुई है क्‍योंकि वे पिछले दिनों हुई बैठकों में शामिल हुए थे। आगरा में कुल संक्रमण की बात करें तो यहां संख्‍या अब 2400 के पार चली गई है। गुरुवार शाम तक 26 नए केस रिपोर्ट हुए थे। इससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2421 हो चुकी है। राहत की बात ये है कि कोई और मौत न होने से मृतक संख्‍या 104 ही है। इससे पहले बुधवार को दिनभर में 28 केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल एक्टिव केस 282 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2035 है। गुरुवार तक कुल सैंपलिंग 88,939 लोगों की हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर बढकर 84.06 फीसद हो गई है। नए कोरोना केसेज को देखते हुए एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 155 हो चुकी है।

सीएमओ कार्यालय कराया जाएगा सैनेटाइज

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूबी सिंह के के पॉजीटिव आने पर अब पूरा सीएमओ कार्यालय सेनेटाइज कराया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूबी सिंह को दो दिन से बुखार आ रहा था, उन्होंने जांच कराई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। वे हर रोज बैठकों में शामिल हो रहे थे, टीबी मरीजों को घर घर दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही होम आइसोलेट किए जा रहे मरीजों को किट उपलब्ध कराने का काम जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय से किया जा रहा है। इनकी भी वे बैठक ले रहे थे। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूबी सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर कार्यालयों को शुक्रवार को सैनेटाइज कराया जाएगा। इसके साथ ही उनके संपर्क में रहे अधिकारी और कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। जिन्हें बुखार सहित अन्य लक्षण हैं, उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।

उधर, 30 साल के एसएन मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी, अमिता विहार कमला नगर के एक ही परिवार के 49 और 28 साल के मरीज, एक साल के आजादपुरा, दो साल के आदर्श नगर केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड निवासी बालक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 48 साल के ब्रज विहार फेज टू, कमला नगर 70 साल के विभव नगर, 27 साल के बरौली अहीर, 35 साल के बिजली घर, 68 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी, 23 साल की खंदौली, 57 साल के शमसाबाद, 26 साल के मरीज, 68 और 35 साल के पिनाहट, 20 साल की अकोला, 25 साल के बिजकोली, 74 साल के जाटव टोला बाह, 51 साल की शैलेंद्र पुरम, 30 साल की राम नगर बोदला, 72 साल के मेदपुरा बाह निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

282 मरीजों का चल रहा इलाज

एसएन में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। अभी तक 2035 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 282 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है।

अगस्‍त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अगस्‍त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक।

02 अगस्‍त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक।

03 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक।

04 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक।

05 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक।

06 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।

07 अगस्‍त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक।

08 अगस्‍त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक।

09 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक।

10 अगस्‍त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2136, 101 की मौत, 1717 लोग हुए ठीक।

11 अगस्‍त, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2177, 102 की मौत, 1739 लोग हुए ठीक।

12 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2209, 102 की मौत, 1769 लोग हुए ठीक।

13 अगस्‍त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2245, 102 की मौत, 1797 लोग हुए ठीक।

14 अगस्‍त, 21 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2266, 102 की मौत, 1809 लोग हुए ठीक।

15 अगस्‍त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2290, 102 की मौत, 1849 लोग हुए ठीक।

16 अगस्‍त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2318, 103 की मौत, 1892 लोग हुए ठीक।

17 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2353, 104 की मौत, 1927 लोग हुए ठीक।

18 अगस्‍त, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2367, 104 की मौत, 1949 लोग हुए ठीक।

19 अगस्‍त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2395, 104 की मौत, 1998 लोग हुए ठीक।

20 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2421, 104 की मौत, 2035 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV