आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1116, 72 की मौत, 908 लोग हुए ठीक

CoronaVirus के संक्रमण की चपेट में आए आगरा को अब तीन महीने बीत चुके हैं। इस पूरी अवधि में कोई भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब नए केस न निकले हों। लॉकडाउन 5.0 का आज 19वां दिन है। शहर के सभी बाजार और दफ्तर खुल चुके हैं। काम को घर से बाहर निकलना मजबूरी है। अब चूंकि सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। ऐसे में खुद का बचाव जरूरी है। जाने-अंजाने में कहीं आप भी इस वायरस का शिकार न बन जाएं। गुरुवार रात को 09 नए मामले सामने आने से अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1116 पर आ गया है। वहीं दो और मौत होने से मृतक संख्‍या बढ़कर 72 हो गई है। 16 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक अागरा में 908 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 137 एक्टिव केस शहर में हैं। गुरुवार तक शहर में 17980 कुल सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार तक 17685 लोगों के सैंपल लिए गए थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 81.58% पर आ गई है।

कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार को 10 साल की बालिका सहित कोरोना के 9 नए केस आए हैं। इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1116 हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की तबीयत बिगडने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। वहां भर्ती बाह के 42 साल के टीबी के मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, इलाज के दौरान मौत हो गई। 50 साल के नाई की मंडी निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया। सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। यहां एक्यूट रेस्परेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में जाने पर वेंटीलेटर पर रखा गया। इनकी भी मौत हो गई।

उधर, 10 साल की ककरैठा क्षेत्र निवासी बालिका साइकिल से गिर गई थी, उसे पेट में दर्द की समस्या थी, एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसके सैंपल लिए गए। कोरोना की पुष्टि होने पर एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। 42 साल के मलोनी खेडा निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 62 साल के शांति नगर टंकी रोड निवासी मरीज, 54 साल के सकलपुर अरेला निवासी मरीज, 54 साल के राम नगर जगदीशपुरा निवासी मरीज, 42 साल के नगला पदी निवासी मरीज, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 38 साल के मरीज, 70 साल के सिकंदरा क्षेत्र निवासी मरीज, लिवर संबंधी समस्या होने पर आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराने वाले 43 साल के राजा की मंडी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉ​जिटिव आई है।

एसबीआइ जोनल कार्यालय में एक और कोरोना पॉजिटिव

एसबीआइ, जोनल कार्यालय संजय प्लेस में न्यू आगरा क्षेत्र निवासी 54 साल के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। इसी कार्यालय के एक अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है, इन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसबीआइ के जोनल कार्यालय से आस पास के जिलों की ब्रांच का कार्य होता है। यहां अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या अधिक है। एक के बाद दो कर्मचारी मिलने के बाद से अधिकारी और कर्मचारी सहम गए हैं। प्रशासनिक कार्यालय को ​दो दिन के लिए बंद किया गया है।

80, 79 साल के बुजुर्ग सहित 16 ने दी कोरोना को मात

एसएन में 80 साल के क्रॉनिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से पीडित सुंदर पाडा निवासी मरीज को सांस लेने में समस्या होने पर भर्ती किया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया, बुजुर्ग मरीज ने भी कोरोना को मात देने का हौसला दिखाया, वे ठीक हो गए। वहीं, 79 साल की फ्रेंडृस कॉलोनी निवासी महिला मरीज को गंभीर हालत में एसएन में भर्ती किया गया। इन्होंने मनोबल कम नहीं होने दिया, ये भी इलाज के बाद ठीक हो गईं। इस तरह 16 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब 137 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून- सोमवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 905, 43 की मौत।

02 जून- मंगलवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 916, 44 की मौत।

03 जून- बुधवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 924, 45 की मौत।

04 जूून- गुरुवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 937, 47 की मौत।

05 जून- शुक्रवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 945, 48 की मौत।

06 जून शनिवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 957, 49 की मौत।

07 जून रविवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 967, 50 की मौत।

08 जून सोमवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 980, 51 की मौत।

09 जून मंगलवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 991, 53 की मौत।

10 जून बुधवार तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 999, 54 की मौत।

11 जून गुरुवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1008, 56 की मौत।

12 जून शुक्रवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1020, 58 की मौत।

13 जून शनिवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1035, 60 की मौत।

14 जून रविवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1053, 62 की मौत।

15 जून सोमवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1070, 64 की मौत।

16 जून मंगलवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1088, 67 की मौत।

17 जून बुधवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1107, 70 की मौत।

18 जून गुरुवार रात तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 1116, 72 की मौत।

LIVE TV